Cream Paudara Lyrics - Rakesh Khanwal & Maya Upadhyay

Cream Paudara Lyrics - Rakesh Khanwal & Maya Upadhyay


Cream Paudara - Rakesh Khanwal & Maya Upadhyay

कुमाऊनी गीत क्रीम पौडरा Cream Podara Ghisni Kile na घसनी किले ना वीडियो गीत इन दिनों उत्तराखंड में खूब धूम मचा रहा है। राकेश खनवाल व माया उपाध्याय ने इस गीत को अपनी सुरीली व मधुर स्वर में गाया है। क्रीम पौडरा उत्तराखंड का सबसे कम समय में सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाला वीडियो गीत बन गया है। देश विदेशों तक इस गीत की मांग बढ़ रही है। 

गीत की शुरुवात में नायिका (निर्मला, श्वेता महरा) आँगन में बर्तन धो रही है. और नायक (पन्नू गुसाई) दांत साफ़ कर रहे हैं. इतने में कुछ दोस्त आकर मेले में चलने के लिए पूछते हैं. ये सुनकर नायिका बहुत खुश हो जाती है लेकिन जवाब में नायक बोलता है अरे क्या करेंगे मेला जाके घर में बहुत सारा काम है. इतना सुनते ही नायिका को गुस्सा आ जाता है और बर्तन पटक कर वहा से चली जाती है.... फिर नायक अपने साथियों से बोलता है लगता है निर्कोमला नाराज हो गई है अब उसे मनाना पड़ेगा.... और शुरुवात होती है इस प्यारे से गीत की....


Cream Paudara Lyrics with Meaning

क्रीम पौडरा घसनी किले नै 
म्येरि निर्मला समझी किले नै
क्रीम पाउडर लगा क्यों नहीं रही है! 
मेरी निर्मला समझ क्यों नहीं रही हो
(भाव है- तैयार हो जाओ, हम मेला घूमने जा रहे हैं)

सबे निश गई औनि किले नै
छोरी निर्मला तू हिटनि किले नै
सब चले गये हैं, आ क्यों नहीं रही हो
छोरी निर्मला तुम चल क्यों नहीं रही हो

क्रीम पौडरा कसके लगों मैं
क्रीम पौडरा कांबे लगों मैं
क्रीम पाउडर कैसे लगाऊँ मैं
क्रीम पाउडर कहाँ से लगाऊँ मैं

नियोनी त्यार दगा का लारेछे तू
सब नस गई तुले नसी जा
नहीं आऊंगी तेरे साथ क्या करोगे तुम
सब चले गये हैं तो तुम भी चले जाओ

रोज कचकचा नी करा तू
रोजाना बकबक मत किया कर


तैयार तू हैजा भागी नी कर तू देर ला
म्यार संज्ञाति म्याल पूजी जाल जल्दी बटी जा तू ला
तैयार हो जाओ प्रिये तुम देर मत करो
मेरे साथी मेले पहुँच जायेंगे जल्दी करो तुम जरा

ओ त्वे के छोड़ बेरा कसके  हीटू मैं
अरे, तुम्हे छोड़कर मैं कैसे चले जाऊं!

मेरी निर्मला हिटनि…


नी भली यो साड़ी मिथे नी भलो यो चप्पला
नी भली यो ख्वारा पिछोड़ी नी भलो धम्यला
ये साड़ी अच्छी नहीं है , ये चप्पल अच्छे नहीं हैं
पिछोड़ी अच्छी नहीं हैं, बाळ भी अच्छे नहीं हैं

हो भूतणि जैसी मैं कसिक हिटूला
हो रोज कच कच्चा नी करा तू
भूतनी जैसी लग रही हूँ मैं, ऐसे कैसे चलूँ
रोजाना बकबक मत किया करो


हे म्याल में बे चूडियाँ लाली और बिंदुली कपाली
साड़ी बिलौज ख्वारा पिछौड़ी बालों की धमेली
मेले में से चूड़ी, लाली, बिंदी लायेंगे
साड़ी , बिलौज, पिछोड़ी और बालों के लिए धमेली

समोस जलेबी त्वे खिलौलु मैं
(मैं तुम्हे समोसे जलेबी खिलाऊंगा)

मेरी निर्मला हसनि…


हाथ चूड़ी कपाल बिंदुली पूर श्रृंगार मैंहिणि ल्याला
कसम तुम खाओ पैली तब औलु मैं तुम दगणा
हाथ की चूड़ी, माथे की बिंदी पूरा श्रृंगार मेरे लिए लाओगे
पहले तुम कसम खाओ मैं फिर आउंगी तुम्हारे साथ

जब चरखी में, अहा चरखी में मीके बिठाला
फटाफट हिटो देर न करा अहा चट हिटो देर न करा
जब चरखी में, अहा चरखी में मुझे बिठाओगे
जल्दी करो देर मत करो, अहा जल्दी चलो देर न करो


मैं Ready छौं औना किले न मैं निश गयूं औना किले नै
आवो फटफटा देर न करा हिटो फटाफट देर न करा
मैं ready हूँ आ क्यों नहीं रहे, मैं चले गयी हूँ आ क्यों नहीं रहे
आओ जल्दी देर मत करो , चलो जल्दी देर न करो 


मेरी निर्मला हसनी किले न


***

इस वेबसाइट के माध्यम से मेरी कोशिश है आप लोगों तक मैं अपने गढ़वाली, कुमाउनी गीतों के सटीक लिरिक्स  उनके हिंदी अनुवाद के साथ पोस्ट करू. जिससे आपको गीत सुनने के साथ-साथ गीत को समझने में भी आसानी होगी.

नोट: यदि आप गढ़वाली/कुमाउनी भाषा के जानकर हैं और आपको किसी शब्द के अर्थ में त्रुटी मिले तो कृपया कमेंट करके मार्गदर्शन जरुर करें.


Tags: cream powder kumaoni song, cream powder kumaoni song lyrics, cream powder kumaoni song mp3 download, cream powder kumaoni song cast name, cream powder kumaoni video song download, क्रीम पौडरा वीडियो, Cream Powder Kumaoni Mp3 Song Download, क्रीम पाउडर घसनी किले न गीत के लिरिक्स और डाउनलोड करें, cream powder kumauni, cream powder kumaoni song, cream powder kumaoni song status, cream powder kumaoni song whatsapp status, cream powder kumaoni song meme, cream powder kumaoni song reels, cream powder kumaoni song dj, cream powder kumaoni song remix, cream powder kumaoni dance, cream powder kumaoni song viral video, cream powder kumaoni song dance performance, cream powder aur kumauni song, cream powder kumaoni song hindi lyrics

 

Post a Comment

0 Comments