लाटि (Lati) एक पहाड़ी शब्द है,,, यह गढ़वाली और कुमाउनी दोनों भाषाओँ में प्रयोग होता है,,, लाटि (स्त्रीलिंग) और लाटा (पुलिंग) होता है,,,गढ़वाली भाषा में इस शब्द को निम्न प्रकार से प्रयोग किया जाता है,,,,
1. लाटि का शाब्दिक अर्थ होता है "गूंगी",
2. भोलेपन के लिए भी लाटि या लाटा शब्द का प्रयोग किया जाता है,
3. लाटि या लाटा.... "प्यार दुलार" का भी शब्द है,,, गाँव में बड़े बूढ़े लोग छोटे बच्चों को प्यार से लाटि या लाटा बोलकर बुलाते हैं,,,
4. लाटि या लाटा..... "बाबू , सोना" का गढ़वाली Version भी है :) ,,, आजकल के जो निब्बा निब्बा है वो आपस में एक दुसरे को लाटि, लाटा बोलकर बुलाते हैं,,, प्यार से...
0 Comments