Moon in Garhwali Songs - गढ़वाली गीतों में चाँद
दोस्तों जैसे की आप सभी जानते हैं कल 23-08-23 को चंद्रयान 3 ने चाँद की सतह पर सफलतापूर्वक landing कर ली है. इसके लिए ISRO के समस्त वैज्ञानिकों को एवं समस्त भारतवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें.
इस पोस्ट में मैंने कुछ गढ़वाली गीतों की लाइने हिंदी अनुवाद के साथ लिखी हैं जिनमे चाँद शब्द आया है. मैं आशा करता हूँ आप लोगों को पोस्ट पसंद आएगी.
चाँद को गढ़वाली में जून, ज्वोंन बोलते हैं.
1. Honsiya Umar Cha Meri
टक्क त जून पर लगी मैं भुयां किले देखूं
होंसिया उमर च म्येरि कुछ ना बोला मैकू
हिंदी अनुवाद :
मेरी नजर तो चन्द्रमा पर लगी है, मैं नीचे क्यों देखूं
मेरी होंसिया (किशोर) उमर है, मुझे कुछ मत बोलिए
2. Joon Si Mukhdi Junkhyali
जून सि मुखड़ी जुन्ख्याली
आँखी मायादार रतन्याली हो.. हो...
जुकड़ी का काख बाळि माया
केकुणी धरी च संभाळि
हिंदी अनुवाद:
चाँद की तरह सुन्दर चेहरा
सुन्दर रत्नों के समान आँखे
दिल के पास ये बाळि माया (teenage love, first love)
किसके लिए रखा है संभाल के
3. Dhar Maa Ki Jon
धार मा की ज्वोंन, धार मा की ज्वोंन
टूटी टूटी ऐगे मेरी माया मोन
बाखुरी का खूर खूर, बाखुरी का खूर खूर,
त्वेमा औणी रौलु ना समझी दूर
हिंदी अनुवाद:
दूर पहाड़ी के ऊपर का चाँद है
......
बकरी के खुर, बकरी के खुर (ये लाइन 2nd लाइन से पट मेच कराने के लिए बोली गयी)
तुम्हे मिलने आती रहूंगी, दूर न समझना
4. Kamera Mwara
त्येरी ते स्वाणी मुखड़ी खुणी लोग
जून जन केकु बोल्दा होला
जून मा मैंन कुस्वाणा खडोला
डांग माटू गारा देखिन
हिंदी अनुवाद:
तेरे इस सुन्दर चेहरे को लोग
चाँद के जैसे क्यों बोलते होंगे
चाँद पर मैंने अजीब से खड्डे,
पत्थर, मिट्टी, कंकड़ देखे हैं
***
0 Comments